Samrat Prithviraj chauhan history in hindi
Samrat Prithviraj chauhan history in hindi, History of Prithviraj chauhan in hindi, Samrat Prithviraj chauhan life related Quiz, History Quiz in hindi.
Question 1 : पृथ्वीराज चौहान का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
Ans : पृथ्वीराज चौहान का जन्म सन 1166 में गुजरात में हुआ था।
Question 2 : पृथ्वीराज चौहान कहाँ के राजा थे ?
Ans : पृथ्वीराज चौहान एक क्षत्रीय राजा थे, जो 11 वीं शताब्दी में 1178-92 तक एक बड़े साम्राज्य के राजा थे. ये उत्तरी अमजेर एवं दिल्ली में राज करते थे.
Ans : पृथ्वीराज चौहान एक क्षत्रीय राजा थे, जो 11 वीं शताब्दी में 1178-92 तक एक बड़े साम्राज्य के राजा थे. ये उत्तरी अमजेर एवं दिल्ली में राज करते थे.
Question 3 :पृथ्वीराज के माता - पिता का नाम क्या था ?
Ans. पृथ्वीराज के माता का नाम रानी कर्पूरादेवी और पिता का नाम सोमेश्वर था ?
Question 4 : पृथ्वीराज की मृत्यु के बाद संयोगिता का क्या हुआ?
Ans : ऐतिहासिक ग्रंथो के अनुसार कहा जाता है की संयोगिता ने पृथ्वीराज की मृत्यु के बाद, लाल किले में जोहर कर लिया था. मतलब गरम आग के कुंड में कूद के जान दे दी।
Ans : ऐतिहासिक ग्रंथो के अनुसार कहा जाता है की संयोगिता ने पृथ्वीराज की मृत्यु के बाद, लाल किले में जोहर कर लिया था. मतलब गरम आग के कुंड में कूद के जान दे दी।
Question 5 : पृथ्वीराज चौहान का भारतीय इतिहास में क्या योगदान रहा?
Ans : ये महान हिन्दू राजपूत राजा था, जो मुगलों के खिलाफ हमेशा एक ताकतवर राजा बन कर खड़े रहे. इनका राज उत्तर से लेकर भारत में कई जगह फैला हुआ था।
Ans : ये महान हिन्दू राजपूत राजा था, जो मुगलों के खिलाफ हमेशा एक ताकतवर राजा बन कर खड़े रहे. इनका राज उत्तर से लेकर भारत में कई जगह फैला हुआ था।
Question 6 : पृथ्वीराज चौहान को किसने हराया था ?
Ans : गोरी ने पृथ्वीराज को तराइन के दूसरे युद्ध में हराकर बन्दी बना लिया था।
Question 7 : पृथ्वीराज चौहान के वंशज कौन है?
Ans. कम ही लोग जानते हैं कि नकुल पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं। वे उदयपुर के एक रॉयल परिवार से भी ताल्लुक रखते हैं। - नकुल के पिता प्रताप सिंह मेहता अपने पुर्वजों पर 'Guns and Glories: Rajputana Chronicles' नाम की किताब भी लिख चुके हैं।
Question 8 : पृथ्वीराज चौहान के कितने बच्चे थे ?
Ans. पृथ्वीराज चौहान के चार बच्चे थे।
Question 9 : चौहान वंश की उत्पत्ति कैसे हुई ?
Ans. कथाओं के अनुसार चौहान वंश की उत्तपत्ति ऋषियो द्वारा आबू पर्वत पर किए गए यज्ञ के अग्निकुंड मे से हुयी । इस राजवंश के संस्थापक राजा वासुदेव चौहान माने जाते हैं। इतिहासविदों का मत है कि, चौहानवंशीय जयपुर के साम्भर तालाब के समीप में, पुष्कर प्रदेश में और आमेर-नगर में निवास करते थे।
Question 10: ऊदल कौन था ?
Ans. आल्हा के छोटे भाई का नाम ऊदल था और वह भी वीरता में अपने भाई से बढ़कर ही था। जगनेर के राजा जगनिक ने आल्ह-खण्ड नामक एक काव्य रचा था उसमें इन वीरों की 52 लड़ाइयों की गाथा वर्णित है।
Question 11 :आल्हा ऊदल की मृत्यु कैसे हुई थी ?
Ans. इतिहास में पता चलता है कि पृथ्वीराज और दोनों भाई आल्हा ऊदल के बीच में बैरागढ़ मे बहुत भयानक युद्ध हुआ. इस युद्ध मे आल्हा का भाई ऊदल मारा गया. आल्हा अपने छोटे भाई ऊदल की वीरगति की खबर सुनकर आपा खो बैठे और पृथ्वीराज चौहान की सेना पर मौत बनकर टूट पड़े.
Question 12 : पृथ्वीराज चौहान की तलवार का वजन कितना था ?
Ans. कवच, भाला, ढाल, और तलवार का वजन मिलाये तो 207 किलो था।
Question 13 : पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता की मृत्यु कैसे हुई ?
Ans. रानी संयोगिता की मृत्यृ नहीं हुई बल्कि वो सती हुई। ऐसा माना जाता है कि, पुराने जमाने में पति की मृत्यृ के बाद पत्नी का कोई अस्तीत्व नहीं रह जाता और इससे पहले उन्हें कोई मुगल राजा उठाकर ले जाए वो उससे पहले ही सती हो जाती है। कुछ इसी तरह का कार्य किया संयोगिता ने और अपनी इच्छा से देह त्याग दिया।
Question 14 : पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच कितनी बार युद्ध हुआ था ?
Ans. सन 1191-1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच यहीं पर 18 बार युद्ध हुआ था।
Question 15 : तराइन के प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
Ans. तराइन का युद्ध अथवा तरावड़ी का युद्ध युद्धों (1191 और 1192) की एक ऐसी शृंखला है, जिसने पूरे उत्तर भारत को मुस्लिम नियंत्रण के लिए खोल दिया। ये युद्ध मोहम्मद ग़ौरी (मूल नाम: मुईज़ुद्दीन मुहम्मद बिन साम) और अजमेर तथा दिल्ली के चौहान (चहमान) राजपूत शासक पृथ्वी राज तृतीय के बीच हुये।
Question 16 : मोहम्मद गोरी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?
Ans. गौरी ने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ईस्वी में मुल्तान पर किया, दूसरा आक्रमण 1178 ईस्वी में गुजरात पर किया। इसके बाद 1179-86 ईस्वी के बीच उसने पंजाब पर फतह हासिल की। इसके बाद उसने 1179 ईस्वी में पेशावर तथा 1185 ईस्वी में स्यालकोट अपने कब्जे में ले लिया। 1191 ईस्वी में उसका युद्ध पृथ्वीराज चौहान से हुआ।
Question 17 : पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु कब हुईथी ?
Ans. पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु सन् 1192 में हुई थी ।
Question 18 :पृथ्वीराज की मृत्यु कैसे हुई ?
Ans. आधुनिक इतिहासकारों ने मुस्लिम इतिहासकारों के हवाले से लिखा है कि गोरी ने पृथ्वीराज को तराइन के दूसरे युद्ध में हराकर बन्दी बना लिया था और अजमेर में 1192 ईस्वी में ही उनकी हत्या करवा दी थी।
Ans. आधुनिक इतिहासकारों ने मुस्लिम इतिहासकारों के हवाले से लिखा है कि गोरी ने पृथ्वीराज को तराइन के दूसरे युद्ध में हराकर बन्दी बना लिया था और अजमेर में 1192 ईस्वी में ही उनकी हत्या करवा दी थी।
Question 19 : पृथ्वीराज चौहान की कब्र कहाँ है ?
Ans. बताया जाता है कि अफगानिस्तान में जहां मोहम्मद गोरी की कब्र है, उसके पास ही पृथ्वीराज चौहान की समाधि भी है।
Question 20 : मोहम्मद गौरी की मृत्यु कब हुई ?
Ans. 15 मार्च सन् 1206 में मोहम्मद गौरी की मृत्यु हुई थी।
Ans. 15 मार्च सन् 1206 में मोहम्मद गौरी की मृत्यु हुई थी।
No comments